15 जून को शहीद मीनार कोलकाता चलो के समर्थन में सभा
आसनसोल । केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा देश भर में लूट, भ्रष्टाचार नफरत फैलाने के खिलाफ में पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस की पुकार पर 15 जून को शहीद मीनार कोलकाता चलो का नारा दिया गया है, उसी के समर्थन में, पश्चिम बर्धमान जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक कांग्रेस की ओर से शुक्रवार रेलपार ऑटो स्टैंड में एक सभा की गई जिसमे मो. शाकिर ने कहा देश भर में लूट, महंगाई, भ्रष्टाचार बाढ़ रहा है और देश को बहुत ही नाजूक हाल में कर दिया है। मौके पर नंद बिहारी यादव ने भी देश में नफरत फैलाने के नाम पर कहा कि देश के प्रधानमंत्री हीटलर साही की तरह हुकूमत कर रहा है, इस्लीए हमलोग इसके खिलाफ आंदोलन करते रहेंगे। इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश कमेटी के सचिव प्रसेनजीत पुतांडी, शाह आलम खान, मानव राय, सिंधा सिंह, मो. सेराजुल, मो. शाहिद, मो. राशिद खान, मो. सलीम, मो. मिन्हाज, मो. सोएब आलम, मो. सद्दाम, मो. अहमद, मो. बंटी सहित कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।