नामांकन पत्र के दूसरे दिन फिर गरमाया बाराबनी, सत्ता पक्ष पर माकपा ने लगाया मारपीट का आरोप
बाराबनी । राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के दूसरे दिन शनिवार को पश्चिम बर्दवान जिले के बाराबनी प्रखंड स्थित बीडीओ कार्यालय परिसर में फिर गरमाहट रही। इस दिन राज्य की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस पर कार्यकर्ताओं को यहां सीपीएम प्रत्याशी की डीसीआर ले जाने से रोकने का आरोप लगा था। जिससे बीडीओ कार्यालय परिसर रणक्षेत्र में तब्दील हो गई। पुलिस ने किसी तरह स्थिति को संभाला। पूरी घटना को लेकर इलाके में तनाव को देखते हुए रैप और कॉम्बैट फोर्स को तैनात कर दिया गया है। गौरतलब है कि शुक्रवार को बाराबनी बीडीओ कार्यालय में माकपा के 15 प्रत्याशियों की डीसीआर छीनने का आरोप सत्ता पक्ष पर लगा था। घटना की शिकायत सीपीएम की ओर से जिलाधिकारी व पुलिस कमिश्नर को की गई थी। आशंका जताई जा रही थी कि शनिवार को भी ऐसी घटना हो सकती है। सीपीएम का आरोप है कि तृणमूल कांग्रेस के बदमाशों ने शनिवार सुबह से ही बाराबनी बीडीओ कार्यालय का घेराव कर रखा है। पुलिस होती भी तो कुछ नहीं करती। तृणमूल कांग्रेस के गुंडों ने पुलिस के सामने सीपीएम कार्यकर्ताओं को रोका तो झड़प हो गई। सीपीएम के बाराबनी क्षेत्र सचिव तपन दास ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता जब डीसीआर काटने गए तो उन्हें रोक दिया गया। तृणमूल कांग्रेस के लोगों ने दो-तीन लोगों को पीटा। लेकिन हमने उस बाधा को नजर अंदाज कर दिया और बीडीओ कार्यालय में घुस गए। हालांकि, सत्ता पक्ष ने सभी आरोपों झूठा बताया।