पंचायत चुनाव में अधिवक्ताओं की होगी अहम भूमिका
पश्चिम बर्दवान टीएमसी लीगल सेल की ओर से जिला सम्मेलन
आसनसोल । पश्चिम बर्दवान जिला टीएमसी लीगल सेल की ओर से शनिवार आसनसोल क्लब में जिला सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन का उदघाटन राज्य के कानून और श्रम मंत्री मलय घटक ने दीप प्रज्वलित कर किया। सम्मेलन में मुख्य रूप से आसनसोल नगर निगम के चैयरमैन अमरनाथ चटर्जी, उपमेयर अभिजीत घटक, विधायक हरेराम सिंह, पूर्व विधायक उज्ज्वल चटर्जी, एमएमआईसी इंद्राणी मिश्रा, बोरो चेयरमैन अनिमेष दास समेत कई गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। मंच पर उपस्थित अतिथियों ने टीएमसी लीगल सेल जुड़े कई अहम तथ्यों को लेकर अपना-अपना वक्तव्य रखा। वहीं श्रम व कानून मंत्री मलय घटक ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आसनसोल में आज सीबीआई, लेवर कोर्ट, कंज्यूमर कोर्ट, कमर्शियल कोर्ट समेत जिला कोर्ट की भी स्थापना की गई है जो कि लोगों के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हुई है। अगर ऐसे ही सहयोग मिलता रहा तो आने वाले समय में और भी अच्छी चीजें देखने को मिलेगी। इसके साथ ही राज्य सरकार भी कई तरह की सुविधाएं प्रदान कर रही है। मौके पर आसनसोल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश तिवारी, पीपी इंचार्ज स्वराज चटर्जी, लीगल सेल के नवनियुक्त लीगल सेल के अध्यक्ष प्रणव कुमार दत्ता, मलय मुखर्जी, शिशिर मुखर्जी, लीगल सेल के कन्वेनर तरुण चटर्जी, रातिन दास, दुर्गादास गांगुली, सोमनाथ चट्टराज, तापस उकील, महेंद्र साव, अभिजीत मुखर्जी, अभिजीत राय, विन्यानंद चटर्जी, चंदन पाल, अनूप मुखर्जी, मनिपदमा बनर्जी, विनय पांडेय, प्रेम बिहारी सिंह, धर्मदास मुखर्जी, सुभाशीष बोष, प्रदीप मंडल, उदय गिरी, प्रभाकर नारायण सिंह, खुर्शीद आलम, हिमांशु झा, बेनीमाधव मिश्रा, तारिक अंजुम, पलास बनर्जी, दिलसाज खान, रमेश दास, सोमेन घोष, उत्तम कुमार माजी, पंकज दास, प्रमोद सिंह, पलास साहा, ललन पासवान, मिराज अख्तर, मोहम्मद मोइनुद्दीन खान, अभय गिरी, फिरदोस आलम, सिद्धांत सिंह, प्रसंजीत राय, अरफात नासिर, मोहम्मद आदिल हैदर, शारिक अख्तर, जयंत सेन, अनिंदिता मुखोपाध्याय उर्फ राइमा, सबाना आजमी, सास्वती ठाकुर, देवश्री मजूमदार, शाहनाज बेगम, मंजू प्रसाद, रोनिका साव आदि वकील मौजूद थीं।