माता रानी के जागरण की लेकर निकाली गई कलश यात्रा
बर्नपुर । बर्नपुर के रामबांध स्थित रामबान्ध जागरण स्पोर्टिंग क्लब की ओर से माता रानी के जागरण की लेकर शनिवार की सुबह कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा बर्नपुर शिवस्थान मंदिर से शुरू होकर त्रिवेणी मोड़ , स्टेशन रोड होते हुए रामबान्ध स्थित जागरण स्थल पर समाप्त हुई। इस दौरान कुल 108 कलश के साथ महिला श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया, इसके साथ ही अन्य श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। इस संबंध में विकाश वर्मा ने बताया कि कलशयात्रा के साथ ही पूजा आरम्भ हो गया, शनिवार देर रात तक माता का जागरण चला। उसके बाद आरती और प्रसाद वितरण के साथ ही यह समाप्त हो जाएगा। रविवार को शोभायात्रा के साथ ही प्रतिमा का विसर्जन हो जाएगा। इसे आयोजित करने में मुख्य संरक्षक आशीष मुखर्जी, अध्य्क्ष रंजीत भौमिक, कन्हैया सिंह आदि का योगदान है।