मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल सिटी ने लगाया रक्तदान शिविर
आसनसोल । मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल सिटी शाख़ा द्वारा, श्री दुर्गा माता चैरिटेबल ट्रस्ट, बस्तिन बाज़ार, आसनसोल में रक्तदान शिविर लगाया गया। ग़ौरतलब है कि 11 जून से 18 जून तक मारवाड़ी युवा मंच का राष्ट्रीय स्तर पर रक्तदान सप्ताह के रूप में मनाया जाता है। इसी को ध्यान में रखते हुए यह शिविर लगाया गया। इस शिविर में स्थानीय लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस कैम्प में 37 यूनिट रक़्त संग्रह किया गया। आसनसोल सिटी शाख़ा के रक्तदान संयोजक रोहित अग्रवाल ने कहा कि हर वर्ष हमलोग गर्मी के मौसम में इस तरह का कैम्प लगाते हैं जिसमे लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं। मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल सिटी शाख़ा के अध्यक्ष अंकित अग्रवाल ने कहा कि हाल ही में उड़ीसा में हुए रेल हादसे की वजह से ब्लड बैंक में रक्त की बहुत कमी है, उसी की आपूर्ती को ध्यान में रखते हुए यह कैम्प लगाया गया है। मौक़े पर आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, महावीर स्थान सेवा समिति के सचिव अरुण शर्मा, तृणमूल कांग्रेस वार्ड 44 के अध्यक्ष मुकेश शर्मा, बिमल जालान, पुतुल भाई, श्याम सेवा ट्रस्ट आसनसोल के अरुण पंसारी, अरुण अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, पश्चिम बंगाल सिक्किम प्रांत के पूर्व अध्यक्ष एवं अनुशासन कमेटी के चेयरमैन अनिल मोहंका, पश्चिम बंगाल सिक्किम प्रांत (मण्डल V) के उपाध्यक्ष अतुल गुप्ता, राष्ट्रीय विकास एवं एकता संयोजक अभिषेक केडिया, निवर्तमान प्रांतीय उपाध्यक्ष सुदीप अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल, विनय मिहारिया, संजीव मिहारिया, चंदन अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, कुणाल अग्रवाल, विकाश जालान, बिकाश अग्रवाल, विवेक खैतान, आदित्य केडिया, राहुल मिहारिया, विवेक अग्रवाल, हर्ष खंडेलवाल, प्रदीप अग्रवाल सहित कई और ऊर्जावान सदस्य मौदूज थे।