रामकृष्ण मिशन ने 100 मेघावी छात्रों को दिया छात्रवृत्ति
आसनसोल । रामकृष्ण मिशन आश्रम आसनसोल द्वारा रामकृष्ण मिशन के आईटीआई भवन के सभागार में शनिवार को स्वामी विवेकानंद छात्रवृत्ति 2023 का आयोजन किया गया। अवसर पर अड्डा के चेयरमैन सह रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी, आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, इस्को से प्रवीण, रामकृष्ण मिशन के सचिव स्वामी स्वमात्मानंद जी महाराज सहित छात्र और अभिभावक उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में माध्यमिक में अच्छे अंक लाने वाले जिला के एक सौ विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति दी गई। सर्वप्रथम सभी अतिथियों को शाल, पौधा देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद सभी अतिथियों ने वक्तव्य रखें। प्रत्येक छात्रों को 3000 रुपया, पाठ्यपुस्तक और एक स्कूल बैग दिया गया। आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण के चेयरमैन तापस बनर्जी ने सभी बच्चों बच्चों के जीवन में सफलता की कामना करते हुए उन्हें आगे भी इस प्रदर्शन को जारी रखने का आग्रह किया। श्री बनर्जी ने कहा कि हमारे जिले में मेधावी छात्रों की कोई कमी नहीं है। उन्हें बस थोड़ा प्रोत्साहन और सहयोग करने की जरूरत है। राज्य सरकार की ओर से शिक्षा के क्षेत्र में छात्रों को आगे बढ़ने के लिए चलाई जा रही योजनाओं को साझा करते हुए कहा कि राज्य में शिक्षा को पूरी तरह से नि:शुल्क कर दिया गया है।