कांग्रेस के दोनों पार्षदों ने बोर्ड बैठक का किया बॉयकॉट
आसनसोल । निगम के प्रशासनिक सभागार में शुक्रवार के बोर्ड बैठक का कांग्रेस पार्षद गुलाम सरवर तथा एसएम मुस्तफा ने बॉयकॉट कर बाहर निकल गया। इस संबंध में गुलाम सरवर ने कहा कि शुक्रवार के दिन मुस्लिम समुदाय के पार्षद नमाज पढ़ने जाते हैं लेकिन बोर्ड बैठक नमाज के वक्त रखी गई है। उन्होंने कहा कि अगर आज ही के दिन बोर्ड मीटिंग करना इतना ही जरूरी था तो या तो सुबह 10 बजे से की जा सकती थी या दोपहर 2 बजे के बाद किया जा सकता था। लेकिन 12 बजे बोर्ड मीटिंग रखने का मतलब ही यह है कि जो नमाज पढ़ने जाना चाहते हैं, उनको परेशानी हो। वहीं गुलाम सरवर ने कहा कि उनके लिए नमाज पढ़ना ज्यादा जरूरी है। इसलिए बोर्ड बैठक को बॉयकॉट कर दिया। जिनको लगता है कि बोर्ड बैठक ज्यादा जरूरी है। वह बेशक बोर्ड मीटिंग में शिरकत कर सकते हैं। इस संबंध में निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि बोर्ड मीटिंग साढ़े 12 बजे तक खत्म कर दी गई थी। नमाज उसके बाद होती है, जिन दो पार्षदों ने ऐसा किया उनका घर आसनसोल नगर निगम से 5 मिनट की दूरी पर है। अगर वह चाहते तो बोर्ड मीटिंग में शिरकत करने के बाद भी जा सकते थे। लेकिन उनका यह नियम बन गया है कि हर बोर्ड मीटिंग में इस तरह की हरकतें करके खुद को मीडिया में लाए। दो पार्षदों के लिए पूरे शहर की विकास को रोका नहीं जा सकता है।