आसनसोल चेंबर ऑफ कामर्स के सचिव ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय को लिखा पत्र
आसनसोल । आसनसोल चेंबर ऑफ कामर्स के सचिव शंभूनाथ झा ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय को लिखा पत्र लिखा। उन्होंने पत्र में लिखा है कि यह बहुत खुशी की बात है कि भारत सरकार ने पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर के काजी नजरूल इस्लाम हवाई अड्डे को भारत के प्रमुख शहरों से जोड़ने का सराहनीय काम किया है। जो काफी हद तक सफल भी रहा है। दुर्गापुर से नई दिल्ली, चेन्नई, हैदराबाद, बेंगलुरु, मुंबई और जयपुर के लिए उड़ानें की गई हैं, जिसका लाभ शिल्पांचल के साथ-साथ बंगाल के कई जिलों, झारखंड और बिहार के कुछ इलाकों के लोगों को मिल रहा है। अब सिर्फ कोलकाता एयरपोर्ट को जोड़ने का काम बाकी है। कोलकाता से दुर्गापुर होते हुए कहीं भी जाने के लिए उड़ान भरने से यहां के लोगों को काफी सुविधा होगी और यह हमारी वर्षों पुरानी मांग भी पूरी हो जायेगी। आशा है आप इस मांग को यथाशीघ्र पूरा करने का प्रयास करेंगे।