कुल्टी सेलग्रोथ वर्क्स फैक्ट्री के गेट के सामने ठेका मजदूरों ने किया विरोध प्रदर्शन
कुल्टी । कुल्टी सेलग्रोथ वर्क्स फैक्ट्री के गेट के सामने ठेका मजदूरों ने विरोध प्रदर्शन किया। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री के ठेका मजदूर विभिन्न मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे । ठेका श्रमिकों की मुख्य शिकायत यह है कि कुल्टी सेलग्रोथ वर्क्स फैक्ट्री के अधिकारियों ने कुछ पुराने ठेका श्रमिकों को बर्खास्त कर दिया है और कुछ नए श्रमिकों को काम पर रखा है। इनकी मांग है कि संविदा कर्मियों को अविलंब नियोजित किया जाये। यदि ऐसा नहीं हुआ तो वे बड़े आंदोलन की राह पर जायेंगे।