अंडाल थाना पुलिस ने तीन अपराधियों को पाइप गन के साथ किया गिरफ्तार
अंडाल । अंडाल थाना पुलिस बीते 25 तारीख की रात सिदुली गांव में गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर 3 लोगों को गिरफ्तार किया। तीनों की पहचान सिदुली डोम पाड़ा निवासी शमीम अंसारी, बेनाचिटी चाची पाड़ा निवासी यूसुफ खान एवं आसनसोल चांदमारी निवासी जितेंद्र प्रसाद उर्फ जीतू तांती के रूप में हुई। गिरफ्तार लोगों के पास से एक पाइपगण, तीन राउंड गोली, के साथ गिरफ्तार किया गया इनके पास से एक पुरानी यामाहा क्रक्स मोटरसाइकिल बरामद किया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार इन लोगों पर आसनसोल उत्तर थाना में केस नंबर 154/ 18/23 ऑब्लिक 18/324/ 376 आईपीसी के तहत इन लोगों के ऊपर एक पुरानी मामला दर्ज है। इसी मामले पुलिस तीनो को खोज रही थी। गुप्त सूचना के आधार पर तीनों को गिरफ्तार किया गया। तीनों को एलडी कोर्ट में पेश किया जाएगा।