कालिंगा कोमबेट एकेडमी के 17 विद्यार्थियों ने इन्डो नेपाल आशियारा कराटे चेम्पियनशीप में रचा इतिहास
कुल्टी । कालिंगा कोमबेट एकेडमी के 17 विद्यार्थियों ने इन्डो नेपाल आशियारा कराटे चेम्पियनशीप में रचा इतिहास। एकेडमी के शिक्षक चौथा डेन ब्लैक बेलट प्राप्त अंतराष्ट्रीय फाइटर चेयरमैन, स्काई ने बताया विगत सप्ताह गाजियाबाद के ( उ पी ) एकेडमी के सत्रह बच्चों ने इस चेम्पियन शीप में भाग लिया जहां 13 मेडल जीतकर पश्चिम बंगाल का नाम तीसरे स्थान पर दर्ज कराया। सात गोल्ड, पांच सिल्वर और एक ब्रोंज़ प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में भारत के कई राज्यों के बच्चों ने भाग लिया जिसमें प्रथम स्थान पंजाब, द्वितीय उत्तर प्रदेश और तृतीय स्थान पश्चिम बंगाल को प्राप्त हुआ। नियामतपुर के संतोष गुप्ता, माता प्रिति गुप्ता कि आठ वर्षीय पुत्री हर्षिता गुप्ता ने गोल्ड मेडल प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। हर्षिता के पिता एक व्यवसाय चलाता है। हर्षिता गुप्ता अपने माता पिता, खानदान समेत मध्यदेशीय वैश्य समाज का नाम रोशन किया है। आसनसोल मध्यदेशीय वैश्य सभा ट्रस्ट राधानगर के उपाध्यक्ष निर्मल गुप्ता ने कहा हमारे कुलदेवता संत शिरोमणि बाबा गणिनाथ जी महाराज का वार्षिक पुजनोत्सव पर 9 सितंबर को हर्षिता को प्रशस्ति पत्र भेंटकर कर सम्मानित किया जाएगा। निर्मल गुप्ता ने कहा हमारे समाज को गौरवान्वित किया है। वहीं संस्था के संरक्षक अयोध्या बाबू और अध्यक्ष बिनोद कुमार गुप्ता ने कहा बच्चे को उत्साह वर्द्धन के लिए सम्मानित के साथ हर्षिता के पेरेंट्स को भी सम्मानित किया जाएगा। ताकि हर अभिभावकों को इस कार्यक्रम से प्रेरणा मिलेगी। अपने बच्चे को अच्छी शिक्षा और देकर बच्चों का भविष्य निर्माण में अपनी विशेष भुमिका निभाएंगे। हर्षिता को मेयर के अलावा कई संस्थाओं द्वारा सम्मानित कर पुरस्कृत किया गया।