भ्रष्टाचारियों के लिए नहीं है टीएमसी में कोई जगह- विधान उपाध्याय
अंडाल ब्लाक में सामने आया टीएमसी का अन्तर्द्वन्द्व
अंडाल । पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष विधान उपाध्याय ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में कई लोग इस बात का इंतजार कर रहे थे कि जो पार्टी जितेगी उसके दल में हो लेंगे। इसके बाद भी अंडाल इलाके से टीएमसी को दस हजार से ज्यादा की बढ़त मिली थी। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों की आदत ही पार्टी को बदनाम करने की
होती है। विधान उपाध्याय ने कहा कि ब्लाक अध्यक्ष के खिलाफ जिन लोगों ने पोस्टर लगाए थे। उनके बारे पार्टी को पता है। उसको रोके
जाने को लेकर पुछे गए सवाल के जवाब में विधान उपाध्याय ने कहा कि उनको रोकने की हिम्मत इस जिले में क्या जिले के बाहर भी किसी को नहीं। वह खुद ही रुके थे। उनको यहां सम्मानित किया गया था। वहीं पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष विधान उपाध्याय ने साफ कहा कि ब्लाक अध्यक्ष के खिलाफ भ्रष्टाचार के जो आरोप लग रहे हैं वह अगर सच साबित हुए तो उनको पार्टी से निकाल दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पार्टी के अंदर आपसी गुटबाजी को बर्दास्त नहीं किया जाएगा।
खांदरा अचल टीएमसी अध्यक्ष आशिष भट्टाचार्य ने कालोबरन मंडल पर मनमानी करने का आरोप लगाया । इनका कहना है कि कालोबरन मंडल यहां के पुराने टीएमसी नेताओ की अनदेखी कर रहे हैं। आशीष भट्टाचार्य ने कहा कि वह टीएमसी के पुराने और विश्वस्त कर्मीयों मे से हैं जो मरते दम तक ममता बनर्जी के साथ रहेंगे। लेकिन कालोबरन मंडल ने यहां अपनी मनमानी करते हुए ऐसे नेताओ और कार्यकर्ताओ को टीएमसी में शामिल करवाने का काम किया जो पिछले चुनाव में भी टीएमसी के धुर विरोधी थे। कोई भाजपा में था तो कोई माकपा में ऐसे लोगों को कालोबरन मंडल बिना इलाके के पुराने नेताओं से मशवरा किए पार्टी मे शामिल करवा रहें हैं। उन्होंने बताया कि आज के प्रदर्शन के दौरान पंचायत सदस्य पंचायत समिति सदस्य भी उनके साथ हैं। उन्होंने कहा
कि वह अपने प्रर्दशन के जरिए टीएमसी के शीर्ष नेतृत्व को यह संदेश देना चाहते हैं कि इस इलाके में टीएमसी का कोई भी कालोबरन मंडल के साथ नहीं है। वहीं कालोबरन मंडल ने कहा कि वह ऐसे प्रर्दशनों से डरने वाले नहीं हैं। वह काफी कम उम्र से राजनीति कर रहे हैं और ऐसे विरोध का सामना करना वह जानते हैं। उन्होंने कहा कि उनपर लगे भ्रष्टाचार के आरोप अगर सही साबित हुए तो वह जितनी राशि के भ्रस्टाचार का आरोप होगा उससे चार गुना पैसा वह भरने को राजी हैं। उन्होंने कहा कि उनको अपनी पार्टी से और जनता से प्यार है। जिनको पैसों से प्यार हैं वह पैसों के पीछे भागे।