आसनसोल के इस्माइल इलाके के एक होम में नगर निगम की दुआरे सरकार शिविर
आसनसोल । पश्चिम बर्दवान जिला प्रशासन की पहल पर आसनसोल नगर निगम के तहत इस्माइल शक्ति सुधार गृह की 30 महिला निवासियों के लिए एक सरकारी शिविर का आयोजन किया गया। लक्ष्मी भंडार और स्वास्थ्य साथी सहित विभिन्न परियोजनाओं के माध्यम से सेवाएं प्रदान की गईं। इस सरकारी कैंप में अपर जिलाधिकारी संजय पाल,
अनुमंडल पदाधिकारी अभिज्ञान पांजा, डीपी आरडीओ तमोजीत चक्रवर्ती समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। दुआरे सरकार परियोजना के तहत इन महिलाओं को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ दिया गया।