रानीगंज में सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, एनएच 2 जाम
रानीगंज । रानीगंज के रानीशायर मोड़ के पास एनएच 2 पर सड़क दुर्घटना में राहगीर की मौत हो गई। बुधवार की संध्या हुए सड़क दुर्घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने एनएच 2 जाम कर हंगामा किया। सूत्रों के अनुसार रानीशायर डागा कालोनी निवासी उमेश पासी (27) पैदल जा रहा था। उसी दौरान लॉरी के चपेट में आ गया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। गुस्साए स्थानीय लोगों ने एनएच 2 पर जमा हो गये। पुलिस भी मौके पर पहुंची। लोगों ने मुआवजे की मांग तथा पुलिस के प्रति आक्रोश जताते हुए हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस द्वारा मुआवजे का आश्वासन दिये जाने के बाद लोगों ने जाम हटाया।