बाराबनी में माकपा का हुआ चुनाव प्रचार
बाराबनी । बाराबनी ग्राम के भनौड़ा कोलियरी इलाके में रविवार को माकपा प्रार्थियों की ओर से रैली निकाल कर चुनाव प्रचार किया गया। इस दौरान माकपा प्रार्थियों के साथ माकपा नेताओं ने भनौड़ा कोलियरी के बूथ नंबर 214 में जनसंपर्क कर लोगों से मुलाकात की। साथ ही माकपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। वहीं इलाके में पथसभा कर तृणमूल कांग्रेस की आलोचना कर चौतरफा विकास करने को लेकर माकपा प्रार्थियों को विजयी बनाने की अपील की। इस दौरान माकपा प्रार्थी गोविंद बनर्जी ने स्थानीय समस्याओं का समाधान नहीं होने पर सत्तारूढ़ दल पर निशाना साधा। इस दौरान माकपा नेता तीर्थंकर पात्र, हेमंत सरकार, माकपा प्रार्थी गोविंद बनर्जी, पंचायत समिति की प्रार्थी सोनिया हेम्ब्रम सहित कई माकपा कर्मी मौजूद थे।