नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का किया गया आयोजन
आसनसोल । आसनसोल के एनएस रोड स्थित पारवती अपार्टमेंट में शार्प साइट नामक संस्था की ओर से एवं अपार्टमेंट के सहयोग से नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। मौके पर लोगों के नेत्र की जांच की गई। इस बारे में जानकारी देते हुए शार्प साइट से जुड़े एक पदाधिकारी ने बताया कि यहां पर उनकी कंपनी की ओर से नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया है। यहां पर समाज के हर वर्ग के लोग आए और अपनी नेत्र की जांच करवाया। विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा उनको जरूरी परामर्श दिया गया। उन्होंने कहा कि जिन को भी इसके बाद और इलाज की जरूरत होगी। वह शार्प साइट के केंद्रों में जा सकते हैं और वहां पर उनको फीस नहीं देनी होगी। शिविर में 80 लोगों ने अपने नेत्र की जांच करवाया। इस मौके पर अरुण केडिया, कृष्ण गोपाल, रौनक जालान, मनोज मखारिया, बजरंग संतोरिया, लवीश कुमार सहित फ्लैट के सभी लोग मौजूद थे।