घर से चोरी करने के आरोपितों को तीन दिन की पुलिस रिमांड
आसनसोल । हीरापुर थाना पुलिस ने बर्नपुर के छिन्मस्तिका फ्लैट में रहने वाली सुष्मिता पाल के फ्लैट से गहने व कुछ बर्तनों की चोरी करने से जुड़े मामले बासुदेव चटर्जी तथा आकाश चौधरी नामक दो आरोपित को गिरफ्तार कर उन्हें बुधवार को आसनसोल कोर्ट में पेश किया। पुलिस ने उन तमाम चोरी हुई सामग्रियों को बरामद करने का दावा कर आरोपितों की पुलिस रिमांड की मांग कोर्ट से की। कोर्ट ने मामले पर सुनवाई करते हुए उन आरोपितों की तीन दिन की रिमांड मंजूर कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। बताया जाता है कि गत 17 जुलाई को शिकायतकर्ता के फ्लैट से उक्त सामग्रियां चोरी कर ली गई थी।
वधु उत्पीड़न मामले में आरोपित चढ़ा पुलिस के हत्थे, गया जेल
आसनसोल । आसनसोल नार्थ थाना पुलिस ने रेलपार इलाके की रहने वाली एक विवाहिता पर शारीरिक व मानसिक रूप से अत्याचार करने तथा उसपर हमला करने के मामले मे पीड़िता की शिकायत के आधार पर एक आरोपी मोहम्मद जावेद अंसारी को गिरफ्तार कर उसे बुधवार को आसनसोल कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने मामले पर सुनवाई करते हुए आरोपी की जमानत खारिज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। ज्ञात हो कि इस मामले पर पीड़िता ने अपने पति सहित अन्य के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है।
डकैती योजना बनाने वाले फरार दो आरोपितों को पुलिस ने दबोचा
आसनसोल । आसनसोल जीआरपी थाना पुलिस ने बीते पंद्रह मार्च को कुछ लोगों द्वारा आसनसोल स्टेशन परसिर में इकट्ठे होकर ट्रेन में डकैती करने की प्लानिंग करते समय पुलिस के पहुंचते ही वहां से फरार होने के मामले में दो फरार आरोपी सद्दाम हुसैन तथा रोहित कुमार वर्मा को गिरफ्तार किया। उन्हें बुधवार को आसनसोल कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने मामले पर सुनवाई करते हुए उन आरोपितों की जमानत खारिज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया। ज्ञात हो कि उक्त छापेमारी में पुलिस ने इनके कई सहयोगियों को धर दबोचा था। पुलिस का दावा है कि ये आरोपी भी उस दौरान फरार हो गए थे।
छापेमारी में अवैध शराब जब्त, आरोपित पकड़ाया
आसनसोल । बाराबनी सर्किल आबकारी विभागीय अधिकारियों ने बाराबनी क्षेत्र में स्थित पोकराडीह रोड के पास अपना सघन छापेमारी अभियान चलाकर अवैध शराब के साथ एक आरोपित परेश हेम्ब्रम को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी को बुधवार को आसनसोल कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने मामले पर सुनवाई करते हुए उस आरोपित की जमानत मंजूर कर उसे रिहा कर दिया। ज्ञातव्य हो कि तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके पास से अवैध शराब के कई बोतलों को भी बरामद किया है।