भगवान शिव और नंदी बाबा के दुध पीने से मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
अंडाल । अंडाल क्षेत्र के मदुसुधनपुर कोलियरी शिवमंदिर में रविवार एक अद्भुत चमत्कार देखने को मिला। भगवान शिव और नंदी बाबा को महिलाओं के हाथों से दुध पिलाते देखा गया। शिवमंदिर में भगवान् भोले नाथ और महाराज नंदी लोगों के हाथों से दूध पी रहे है। महिलाऐं चम्मच में दुध भर कर जब नंदी और भगवान शिव के मुंह में सटाने से दुध गायब हो जाता था। इस घटना की जानकारी आग की तरह इलाके में फैल गई। दूर दराज से लोग इसकी एक झलक देखने के लिए व्याकुल हो गए। स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल देखने को मिला। लोगों का कहना है की कल सावन का पहला सोमवार है और भगवान भोले नाथ उनके हाथों से दूध पी रहे और वो साक्षात मंदीर में विराजमान है।यह आश्चर्य है, इधर यह खबर इलाके में फैलते हीं महिलाऐं शिव मंदिर में पहुंचने लगी और भगवान शिव और नंदी बाबा को चम्मच से दुध पिलाने के लिए उतारू हो गई। भीड़ को देखते हुए मंदिर कमेटी के सदस्यों को नियंत्रण के लिए आगे आना पड़ा।