निगम के पानी टैंकर की समस्या को लेकर राजू अहलूवालिया मेयर से मिले
आसनसोल। आईएनटीटीयुसी नेता राजू अहलूवालिया के नेतृत्व में सोमवार आसनसोल नगर निगम के पानी टैंकर चालकों की विभिन्न समस्या को लेकर मेयर विधान उपाध्याय से मिला। राजू अहलूवालिया ने बताया कि आसनसोल नगर निगम में पानी के टैंकर चलाने वाले चालकों की परेशानियां को मेयर से बताया गया। उन्होंने कहा कि इन टैंकर चालकों में से कोई टैंकर चालक 15 साल तो कोई 20 साल से टैंकर चला रहा है। लेकिन इनको अभी तक स्थायी नहीं किया गया है। इनका पीएफ, ईएसआई चालू नहीं किया गया है। वहीं उन्होंने कहा कि जब भी टैंकर से पानी पहुंचाने के लिए एजेंसी बदलता है, चालकों को काम से हटा दिया जाता है। राजू अहलूवालिया का कहना है कि यह श्रमिक बीते करीब 20 सालों से अपनी सेवा देते आ रहे हैं तो इनको स्थायी क्यों नहीं किया जाए तथा इनके पीएफ और ईएसआई की सुविधा शुरू क्यों नहीं की गई। इन्हीं सब मुद्दों को लेकर मेयर से उन्होंने गुहार लगाई। उन्होंने कहा कि मेयर ने आश्वासन दिया के बहुत जल्द इनका पीएफ, ईएसआई शुरू होगा तथा एजेंसी बदलने पर भी चालकों को बदला नहीं जाएगा। राजू अहलूवालिया ने कहा कि मेयर से मिलकर काफी अच्छा लगा। जिस तरह से उन्होंने इन श्रमिकों कि समस्याओं को समझा और आश्वासन दिया उससे उन्हें यह भरोसा हुआ है कि अब इन चालकों की परेशानियों का अंत हो जाएगा। विधान उपाध्याय जो कहते हैं वही करते हैं। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी हमेशा कहती हैं कि किसी जरूरतमंद मेहनतकश इंसान के साथ अन्याय न हो।