आसनसोल मंडल में 16 सितंबर से 30 सितंबर, 2021 तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जाएगा
आसनसोल । रेल मंत्री के दिशा निर्देश में पखवाड़ा व्यापी “स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम” का शुभारंभ 16 सितंबर, 2021 से होगा, जिसका समापन 30 सितंबर, 2021 को होगा। इस दौरान विभिन्न दिनों में विभिन्न कार्यक्रम और विभिन्न नामों से यह पखवाड़ा मनाया जाएगा। ये इस प्रकार है – 16.09.2021 को स्वच्छता जागरूकता दिवस के रूप में, 17.09.2021 को स्वच्छ संवाद दिवस (स्वच्छता वार्ता/सार्वजनिक) के रूप में,18.09.2021 को स्वच्छ संवाद दिवस (स्वच्छता वार्ता/ घरेलू) के रूप में, 19.09.2021 को स्वच्छ स्टेशन दिवस (स्वच्छ स्टेशन) के रूप में, 20.09.2021 को स्वच्छ स्टेशन दिवस (ए कोटि से इतर अन्य स्वच्छ स्टेशन) , 21.09.2021 एवं 22.09.2021 को स्वच्छ रेलगाड़ी दिवस (स्वच्छ ट्रेन) के रूप में, 23.09.2021 को स्वच्छ परिसर दिवस (स्वच्छ कार्यस्थल एवं स्वच्छ आवासीय परिसर) के रूप में, 24.09.2021 को स्वच्छ परिसर दिवस (दूसरा दिन) के रूप में, 25.09.2021 को (स्वच्छ आहार दिवस) के रूप में, 26.09.2021 को स्वच्छ आहार दिवस (दूसरा दिन), 27.09.2021 को स्वच्छ नीर दिवस (स्वच्छ जल) के रूप में, 28.09.2021 को स्वच्छ नीर दिवस (दूसरा दिन) के रूप में, 29.09.2021 को स्वच्छ प्रसाधन दिवस के रूप में और 30.09.2021 को स्वच्छ प्रतियोगिता दिवस और समीक्षा/ब्रीफिंग (वार्ता) दिवस के रूप में।
रेल मंत्रालय के निर्देशानुसार इस अवधि में भारत स्काउट्स और गाइड्स और विभिन्न गैर सरकारी संगठनों, नुक्कड़ नाटक के स्वयंसेवकों को शामिल करके स्वच्छता शपथ, स्वच्छता पर सेमिनार, सभी कार्यालय परिसरों में स्वच्छता अभियान, मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों में बुनियादी रखरखाव (हाउसकीपिंग), भोजन और पानी की गुणवत्ता की जांच, वृक्षारोपण, स्वच्छता विभिन्न प्रमुख स्थानों पर स्वच्छता विषय पर नारों, पोस्टर और बैनरों का प्रदर्शन, स्वच्छता के बारे में कर्मचारियों के बीच प्रतियोगिता जैसी विभिन्न गतिविधियां संचालित की जाएंगी। इस पखवाड़ा व्यापी गतिविधि में मंडल रेल प्रबंधक, अपर मंडल रेल प्रबंधक और सभी शाखा अधिकारी एवं रेलवे कर्मचारीगण रेलवे परिसरों को स्वच्छ रखने के इस अभियान में सम्मिलित होंगे।