हीरापुर थाना के आजाद नगर में हुई सनसनीखेज घटना, एक व्यक्ति ने अपनी मां और भाई को उतारा मौत के घाट
बर्नपुर । हीरापुर थाना अन्तर्गत आजादनगर में गुरुवार दोपहर को मंझले भाई के हाथों सजले भाई और मां की हत्या को लेकर तनाव की स्थिति पैदा हो गई। बड़े भाई सपवर आलम ने बताया कि उनकी मां अख्तरी खातून के चार बेटे सपवर आलम, मंझला भाई मोहम्मद आलम, मोहम्मद आफताब आलम और जफर इकबाल उर्फ राजेन हैं।
उसकी मां अख्तरी खातून ने जमीन चार भाईओं के नाम बांट दी, जबकि उसका बड़ा भाई आलम उर्फ पप्पू रिलायंस रिलायंस के पास एक झोपड़ी में रहता है। सपवर आलम ने कहा कि जब वह काम पर थे तो उन्हें उनके घर में क्या हुआ था, इसकी जानकारी मिली। जब वह घर आए तो उन्होंने देखा कि उनके सजले भाई खुन से लथपथ था और
उनकी मां मृत पड़ी थी। घर में घुसने के बहाने मोहम्मद आफताब आलम की पत्नी और बच्चियों को घर में बंदी बना रखा था। फल देने के बहाने मो. आलम घर में घुसा और सजले भाई का गला काटकर कत्ल किया
और मां को टैंकी में डुबोके हत्या कर बाहर से घर का दरवाजा बंद कर भाग गया। पड़ोसियों की मदद से दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं उसके
भाई मो. आलम उर्फ पप्पू ने हीरापुर थाना में जाकर सरेंडर कर दिया। पुलिस हत्या के कारणों की जांच कर रही है। घटना की खबर मिलने के बाद डीसी अभिषेक मोदी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं। घटना को लेकर इलाके में सनसनी फैल गई है।