फॉस्बेक्की का प्रतिनिधिमंडल पुलिस आयुक्त से मिला
आसनसोल । फॉस्बेक्की का एक प्रतिनिधिमंडल आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस आयुक्त एस सुधीर कुमार से मुलाकात कर उन्हें इस शहर की कानून व्यवस्था को लेकर बातचीत की। इस संदर्भ में पवन गुटगुटिया ने कहा कि आज की बैठक काफी सार्थक रही। पुलिस आयुक्त शहर के बारे में जानना चाहते थे और फॉस्बेक्की की तरफ
से उनको वह सारी जानकारियां दी गई । हाल ही में आसनसोल में हुई कुछ बड़ी आपराधिक घटनाओं के बारे में कहा गया कि इन घटनायों से उद्योगपतियो के आत्मविश्वास में कमी आयी है। उनमें असुरक्षा की भावना भर गई है। उन्होंने बताया कि वह हमेशा प्रशासन के साथ खड़े रहेंगे। इस मौके पर फॉस्बेक्की के महासचिव सचिन राय, विनोद गुप्ता, हरिनारायण अग्रवाल, स्वपन चौधरी मुख्य रूप से उपस्थित थे।