दिल्ली जा रही 56 लाख की सरिया को रास्ते में ही गायब कर देने के मामले में पुलिस ने चालक को दबोचा
आसनसोल । जामुड़िया थाना पुलिस ने जामुड़िया क्षेत्र में स्थित श्यामसेल से लोड होकर दिल्ली जा रही 56 लाख के सरिया को रास्ते में ही गायब कर देने के मामले में पुलिस ने उक्त वाहन के चालक राजेन्द्र सिंह को गिरफ्तार किया। उसे गुरुवार को आसनसोल कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस ने उक्त चोरी हुई सरिया को बरामद करने का दावा कर आरोपित की पुलिस रिमांड की मांग कोर्ट से की। कोर्ट ने मामले पर सुनवाई करते हुए उस आरोपित की पांच दिन की रिमांड मंजूर कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। बताया जाता है कि गत 27 अगस्त को उक्त सरिया दिल्ली के लिए रवाना हुई थी। जबकि मुरादाबाद में ही उक्त वाहन समेत सभी सरिया गायब हो गई।