अवैध बालू के साथ गिरफ्तार आरोपितों को जेल
आसनसोल । रानीगंज थाना पुलिस ने पंजाबी मोड़ इलाके में सघन छापामारी अभियान चलाकर एक चार पहिया वाहन में लदी अवैध बालू के साथ सोमनाथ गोराई तथा बप्पा रुइदास नामक दो व्यक्ति को धर दबोचा। उक्त वाहन में लदे बालू को जब्त कर उन आरोपितों को गुरुवार को आसनसोल कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने मामले पर सुनवाई करते हुए उन आरोपितों की जमानत खारिज कर उन्हें न्यायिक हिरासत के हवाले कर दिया। ज्ञात हो कि बीते 15 सितंबर को पुलिस को सूचना मिली थी कि एक वाहन पर लदी कोयला एनएच दो के माध्यम से कहीं जा रही है। पुलिस को सूचना मिलते ही उन्होंने अपना जाल बिछाया था और उक्त वाहन समेत दो व्यक्तियों को धर दबोचा।