डकैती योजना बनाने वाला फरार आरोपित को पुलिस ने दबोचा
आसनसोल । अंडाल जीआरपी थाना पुलिस ने बीते दो जुलाई को कुछ लोगों द्वारा अंडाल स्टेशन परसिर में इकट्ठे होकर ट्रेन में डकैती करने की प्लानिंग करते समय पुलिस के पहुंचते ही वहां से फरार होने के मामले में एक फरार आरोपी मोहम्मद अहमद हुसैन को गिरफ्तार किया। उसे गुरुवार को आसनसोल कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने मामले पर सुनवाई करते हुए उस आरोपित की जमानत खारिज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। ज्ञात हो कि उक्त छापेमारी में पुलिस ने इसके कई सहयोगियों को धर दबोचा था। पुलिस का दावा है कि यह आरोपी भी उस दौरान फरार हो गया था।