वकील से मारपीट करना दो भाइयों को पड़ा महंगा, वकीलों ने नहीं की आरोपियों की जमानत की पैरवी
आसनसोल । आसनसोल के भगत सिंह मोड़ के पास आसनसोल जिला कोर्ट के वकील ताबीज सरवर के साथ मारपीट करना दो भाइयों को काफी महंगा पड़ गया। इस मामले में आसनसोल दक्षिण थाना पुलिस दो भाइयों को गिरफ्तार कर उन्हें गुरुवार को आसनसोल कोर्ट में पेश किया। इस दौरान आरोपियों के पक्ष में किसी भी वकील ने उनकी जमानत की पैरवी नहीं की। लिहाजा कोर्ट ने उन आरोपियों को जेल में भेज दिया। ज्ञात हो कि इस मामले पर पीड़ित वकील के पिता गुलाम सरवर ने आरोपियों के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज कराया है। मामले में दो लोगों को भी नामजद आरोपी बनाया गया है। ज्ञात हो कि बीते 15 सितंबर को आसनसोल के भगत सिंह मोड़ के पास वकील ताबीज सरवर पर जानलेवा हमला किया गया था। फिलहाल इस मामले को लेकर आसनसोल जिला कोर्ट के वकीलों में रोष वयाप्त है।