सातग्राम जीएम, सीआईएसएफ निरीक्षक के घर छापामारी
आसनसोल । अवैध कोयला खनन और कोयला तस्करी की जांच कर रही केंद्रीय जांच ब्यूरो एक बार फिर से रेस हो गई है। सीबीआई की टीम ने ईसीएल के महाप्रबंधक और सीआईएसएफ के एक इंस्पेक्टर के ठिकानों पर एक साथ छापामारी की। सीबीआई की अलग-अलग टीमों ने एक साथ चार जगहों पर धावा बोला। सीबीआई के अधिकारियों ने ईसीएल के सातग्राम एरिया के महाप्रबंधक अभिजीत मलिक के आसनसोल नॉर्थ थाना अंतर्गत धादका के केएसटीपी स्थित सुगम पार्क के फ्लैट में छापामारी की। इसके साथ ही उनके कार्यालय की भी तलाशी ली गई। दूसरी तरफ मुर्शिदाबाद जिले के फरक्का में तैनात बीएसएफ इंस्पेक्टर के ठिकानों पर भी छापामारी की गई।सीबीआई के अधिकारी काफी देर तक ईसीएल के साथ सातग्राम एरिया के महाप्रबंधक के फ्लैट एवं कार्यालय में हो रहे और वहां सघन तलाशी ली। हालांकि इस बारे में सीबीआई की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई। सीबीआई की इस छापामारी को लेकर क्षेत्र के बीच हड़कंप मच गया है। सूत्रों ने बताया कि कोयला तस्करी को लेकर ईसीएल सातग्राम एरिया के महाप्रबंधक पर कई आरोप है। सुगम पार्क के 7 सी ब्लॉक के छठे तल पर स्थित सिक्स जी में अभिजीत मलिक रहते हैं। श्री मल्लिक वर्ष 2016 में सुगम पार्क में 2000 वर्ग फुट के दो प्लेट लेकर उन्हें एक में जोड़ कर रहते हैं। सुगम पार्क के निवासियों का दावा है कि जब वे लिफ्ट पर चढ़ते हैं तो अकेले ही रहना पसंद करते हैं। वे किसी अन्य के साथ लिफ्ट में शेयर नहीं करते हैं। संभवत दिसंबर में रिटायर होने वाले हैं। गौरतलब हो कि केंद्रीय खुफिया एजेंसी ने पिछले साल नवंबर में कोयला घोटाले के मुख्य आरोपी अनूप माजी उर्फ लाला और उसके सहयोगी के खिलाफ की जांच शुरू की थी। जांच के क्रम में कुछ नामी-गिरामी लोगों के नाम सामने आए हैं। इसके अलावा केंद्रीय एजेंसी ईडी ने भी अलग से इस घोटाले की जांच शुरू कर दी है। ईडी ने कई नेता मंत्री और सरकारी अधिकारियों को पहले ही तलब कर चुका है। इस मामले में काजोड़ा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों से अवैध खनन तथा तस्करी की प्राथमिकी दर्ज की गई है।