आसनसोल मंडल के आसनसोल-अंडाल-कुनुरी स्टेशन का निरीक्षण किया डीआरएम
आसनसोल । पूर्व रेलवे आसनसोल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री चेतना नंद सिंह ने आज (26.7.2023) अंडाल-सैंथिया सेक्शन में रानीगंज, अंडाल, सिउड़ी, कुनुरी और पांडाबेश्वर स्टेशनों का निरीक्षण किया। मंडल रेल प्रबंधक आसनसोल ने इन स्टेशनों पर उपलब्ध सभी संरक्षा वस्तुओं और यात्री सुविधा मदो के सुचारू कामकाज का निरीक्षण किया। अंडाल में मंडल रेल प्रबंधक आसनसोल ने बॉक्स’एन डिपो, क्रू लॉबी का निरीक्षण किया और इलेक्ट्रॉनिक-इंटरलॉकिंग सिस्टम की कार्यप्रणाली और मौजूदा बाधाओं को दूर करने के लिए आवश्यक सुधारों की जांच की। मंडल रेल प्रबंधक, आसनसोल ने ट्रैक रखरखाव तथा इस सेक्शन पर ट्रैक और परिचालन की स्थिति की जांच के लिए आसनसोल-अंडाल-कुनुरी सेक्शन में विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण भी किया। इस निरीक्षण कार्यक्रम में मंडल रेल प्रबंधक के साथ नामित शाखा अधिकारगण भी शामिल थे।