कारगिल विजय दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित
कुल्टी । कुल्टी रानितालाब स्थित टॉम एंड जेरी स्कूल में बुधबार को कारगिल विजय दिवस के अवसर पर स्कूल में पढ़ने बच्चों के अभिभावक जो देश सेवा में योगदान देकर राष्ट्र का गौरव बढ़ा रहे है। उन जवानों एवं उनके परिवार को सम्मानित किया गया। कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में टॉम एंड जेरी स्कूल के सभागार में आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर सर्वप्रथम जवानों एवं उनके परिवारों का भव्य स्वागत किया गया। उसके बाद कारगिल युद्ध में देश की सुरक्षा में शहीद हुए वीर जवानों की याद में दो मिनट का मौन रखकर बिरगति प्राप्त जवानों को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दी गई। वहीं कारगिल में शहीद हुए जवानों को प्रोजेक्टर के माध्यम से स्कूली बच्चों को दिखाया गया।
इस अवसर पर स्कूल में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं के ऐसे अभिभावक जो राष्ट्र सेवा में योगदान देकर राष्ट्र का नाम गौरवांवित कर रहे है। उन्हें कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि कुल्टी मदद फाउंडेशन के महासचिव रवि शंकर चौबे, स्कूल के निदेशक पंकज प्रसाद एवं स्कूल की प्रधानाध्यापिका टीनू बर्मा ने तिरंगा पगड़ी, तिरंगा उतरीय एवं पुष्प गुच्छ देकर विशेष रूप से सम्मानित किया। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर अयोजित सम्मान समारोह के दौरान सीआईएसएफ, बीएसएफ, मिलिट्री, आईटीबीपी सहित देश के सुरक्षा में लगे 30 जवानों एवं जवानों के परिवार को सम्मानित किया गया। वहीं देश के विभिन्न स्थानों पर पदस्थापित स्कूल के अभिभावक जो सैन्य बलों में कार्यरत है। उन्होंने अपनी अनुभव सांझा करते हुए 1999 में कारगिल विजय गाथा को सांझा किया। साथ ही छोटे छोटे बच्चों को राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरणा दिया। वहीं स्कूल के निदेशक पंकज प्रसाद एवं कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि कुल्टी मदद फाउंडेशन के संस्थापक सह महासचिव रवि शंकर चौबे ने कारगिल विजय दिवस पर जवानों एवं राष्ट्र के सम्मान में अपना संदेश दिया। कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों ने देश के वीर जवानों एवं राष्ट्र पर आधारित देश भक्ति गीत, संगीत, नृत्य के साथ कई कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाध्यापिका टीनू बर्मा, शिक्षिका तान्या बिस्वास, प्रीति कौर, माला दासगुप्ता, पूर्णिमा कुमारी, प्रीति भंडारी, ज्योति दास, निवेदिता माजी, तनुश्री दत्त, अलका कुशवाहा सहित स्कूल की अन्य शिक्षिकाएं मौजूद थी ।