शिल्पांचल में सौहार्द के साथ निकाला गया मोहर्रम का जुलूस, लोगों में रहा काफी उत्साह, करतब भी दिखाए
आसनसोल । पूरे राज्य सहित पश्चिम बर्दवान जिला के प्रत्येक शहर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मोहर्रम पर्व का त्योहार बड़े एहतेराम के साथ झंडा, जुलूस व ताजिया निकालकर मनाया गया, लोगों में काफी उत्साह रहा। जिला के आसनसोल और बर्नपुर में लगभग बड़ी व छोटी मिलाकर कुल दर्जनों ताजिया व अखाड़ा निकाला गया। वहीं लोगों द्वारा जगह-जगह हैरतअंगेज करतब भी दिखाए गए और छोटे छोटे बच्चों व बड़े बुजुर्ग सभी हसन हुसैन के नारे लगाकर देखे गए। वहीं जुलूस के मद्देनजर जगह-जगह पानी, शर्बत व खिचडे़ की व्यवस्था रही। सुरक्षा के दृष्टिकोण से चप्पे चप्पे पर पुलिस बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चाक चौबंद नजर आये। आसनसोल के जीटी रोड पर आसनसोल उत्तर और दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से लगभग 13 अखाड़ा कमेटी ताजिया व अखाड़ा के साथ पहुंचे। आसनसोल के जीटी पर बोतल मस्जिद अखाड़ा, तलपोखरिया अखाड़ा, दिलदार नगर मुस्लिम पाड़ा, पुराना स्टेशन अखाड़ा, बुधा अलीमुद्दीन अखाड़ा, इस्लामपुर अखाड़ा, अपर चेलीडांगा अखाड़ा, हाटन रोड अखाड़ा, एनएस रोड साह कटरा अखाड़ा, इस्माइल मुस्लिम पाड़ा अखाड़ा, बुधा चमन तालाब अखाड़ा, सेंट्रल मुहर्रम कमेटी अखाड़ा पहुंची। एक से बढ़कर ताजिया देखने बन रहा था। वहीं अखाड़ा के खिलाड़ियों की सेवा के लिए निगम मोड़ से बस्तीन बाजार तक सहायता शिविर लगाया गया। सहायता शिविर में ठंडा पानी, शरबत, चाय बिस्कुट की व्यवस्था के साथ मेडिकल की भी व्यवस्था की गई थी। मौके पर राज्य के कानून मंत्री सह श्रम मंत्री मलय घटक, मेयर विधान उपाध्याय, उपमेयर अभिजीत घटक, वशीमुल हक, चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, एमएमआईसी गुरुदास चटर्जी, बोरो चेयरमैन राजेश तिवारी, पार्षद जीतू सिंह, फंसबी आलिया सहित अन्य को शिविर में सम्मानित किया गया।
वहीं तृणमूल जिला कमेटी के शिविर में वी शिवदासन दासू, 44 नंबर वार्ड तृणमूल कमेटी में निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, दिलीप सोनकर, शाहिद परवेज, आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के शिविर में पुलिस के आला अधिकारी सहित अरुण शर्मा, नुरुल इस्लाम, मुकेश शर्मा, कांग्रेस के शिविर में शाह आलम सहित अन्य गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।