भारतीय रेलवे की आईआरसीटीसी की नई पहल, दिसंबर में भारत दर्शन वैष्णो देवी व राम जन्म भूमि विशेष ट्रेन
आसनसोल । कोरोना काल में अन्य सभी उद्योगों की ही तरह रेलवे पर भी काफी बुरा असर पड़ा है। अब जबकि हम धीरे धीरे स्वाभाविक जीवन की तरफ लौट रहे हैं। तो ऐसे में रेलवे की तरफ से भी कई नई योजनाएं लागू की जा रही हैं। जिससे रेलवे की बिगड़ती आर्थिक हालत को सुधारा जा सके। इसी क्रम में शनिवार आसनसोल रेलवे स्टेशन के एक नंबर प्लेटफार्म पर स्थित फुड प्लाजा में आईआरसीटीसी की तरफ से एक संवाददाता सम्मेलन किया गया। जहां एरिया मैनेजर प्रवीण शर्मा, सीनियर सुपरवाइजर टुरिज्म दीपंकर मान्ना, चीफ सुपरवाइजर चंद्र प्रभा, चीफ सुपरवाइजर निखिल सोनार आदि उपस्थित थे। दीपंकर मान्ना ने आने वाले समय में रेलवे की तरफ से यात्रियों की सहुलियत को देखते हुए कई नए ट्रेनों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भारत दर्शन ट्रेन की सफलता को देखते हुए दिसंबर से एक और ट्रेन सेवा शुरू करने का फैसला लिया गया है। 12 दिसंबर से इस ट्रेन सेवा की शुरुआत होगी । इसके जरिए लोगों को वैष्णो देवी यात्रा के साथ ही उत्तर भारत के विभिन्न इलाकों और राम जन्म भूमि के भी दर्शन कराया जाएगा। आठ रात और नौ दिनों के इस यात्रा मे स्लीपर क्लास की यात्रा कराई जाएगी। स्थानीय धर्मशाला में ठहरने का इंतजाम किया जाएगा। यात्रियों को तीन वक्त का खाना मुहैया कराया जाएगा। हर डब्बे में एक टुर गाईड और हर दो डब्बों के लिए आईआरसीटीसी की तरफ से एक सुरक्षा गार्ड भी रहेगा। वहीं हर यात्री को यात्रा के दौरान चार लाख रुपये का बीमा भी मिलेगा। दीपंकर मान्ना ने आगे बताया कि ट्रेन के हर कर्मी को वैक्सीन लगाया जाएगा। वहीं यात्रियों से भी वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट लिया जाएगा। समय समय पर डब्बों की साफ सफाई की जाएगी । सामानों की थर्मल चेकिंग की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस पुरी यात्रा के लिए हर एक व्यक्ति को सिर्फ 8505 रुपये खर्च करने होंगे। कुल 650 यात्रीयों को लेकर यह ट्रेन रवाना होगी। उन्होंने कहा कि स्लीपर क्लास की इस ट्रेन को एसी में तब्दील करने पर विचार किया जा रहा है । हालांकि इसके लिए किराया अलग होगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कोई व्यक्ति अगर इन ट्रेनों के लिए टिकट कटवाकर भी किन्हीं कारणों से टिकट को रद्द करवाता है तो उनको सात दिनों के अंदर पुरा का पुरा पैसा वापस कर दिया जाएगा। टिकट रद्द कराने के लिए कोई पैसा नहीं काटा जाएगा।