हॉकरो पर आरपीएफ का अत्याचार बंद नहीं हुआ तो 6 को रेलवे का चक्का होगा जाम
आसनसोल । रेलवे हॉकर यूनियन आईएनटीटीयूसी के जिला अध्यक्ष राजू अहलूवालिया के नेतृत्व में गुरुवार आसनसोल रेलवे स्टेशन परिसर के बाहर स्टेशन रोड पर विरोध प्रदर्शन किया गया। मौके टायर जलाकर पथावरोध किया गया। संगठन की ओर से आरोप लगाया गया कि आरपीएफ द्वारा स्टेशन परिसर में हॉकरी कर रहे हॉकर पर अत्याचार किया जाता है। उनके साथ मारपीट की जाती है। राजू अहलूवालिया ने आरोप लगाया कि बुधवार को भी आरपीएफ द्वारा पिंटू सिन्हा नामक एक हॉकर को पीटा गया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया है। उन्होंने कहा कि लगातार इस तरह की घटनाएं हो रही हैं जो अब बर्दाश्त के बाहर हो चुकी है उन्होंने आरोप लगाया कि आरपीएफ यहां पर भाजपा की दलाली कर रही है और उन्हीं के इशारे पर इस तरह का अमानवीय बर्ताव किया जा रहा है। श्रमिक नेता ने आरोप लगाया कि रेलवे परिसर में नशा खुरानी गिरोह, पॉकेट मार सहित अन्य अपराधी धड़ल्ले से घूम रहे हैं। लेकिन हाथों के साथ ही इस तरह का बर्ताव किया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी के लहजे में कहा कि अगर भविष्य में इन पर आरपीएफ द्वारा इस तरह के अत्याचार किए गए तो वह आरपीएफ अधिकारियों का स्टेशन से निकलना बंद कर देंगे। उन्होंने साफ कहा कि पूरे देश भर के स्टेशनों में हॉकर रेलवे स्टेशनों में अपना व्यवसाय करते हैं तो आसनसोल रेलवे स्टेशन में इन को क्यों रोका जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि आसनसोल आरपीएफ अपराधियों से पैसे खाती है इस वजह से उन पर तो रोक नहीं लगाई जाती।
लेकिन इन गरीब जरूरतमंद हाकरो पर जुल्म किया जा रहा है। वहीं यूनियन के महासचिव गोपाल लाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि आसनसोल स्टेशन के प्लेटफार्मो पर जितने स्टॉल है।सभी स्टॉल से आरोप है कि आरपीएफ पैसा वसूली करती है। हॉकर डेली कमाने खाने में व्यस्त रहते है। आरपीएफ जवान हाकारो को पकड़ कर मारपीट करते है। यह अब ज्यादा दिन चलने वाला नहीं चलने वाला है। आगामी 6 तारीख को रेलवे राज्य केंद्रीय मंत्री आ रहे है। उसी दिन हॉकर अपने पूरे परिवार के साथ रेलवे लाइन पर सोकर चक्का जाम करेंगे। मौके पर यूनियन के उपाध्यक्ष मो. जाहिद, उमेश यादव, मो. कलाम सहित सैकड़ों सदस्य हॉकर उपस्थित थे।