मणिपुर हिंसा के खिलाफ सड़क पर उतरी कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग
आसनसोल । पश्चिम बर्दवान जिला कांग्रेस कमेटी (अल्पसंख्यक विभाग) के तरफ से मणिपुर हिंसा के खिलाफ एक विरोध प्रदर्शन सभा मोहम्मद शाकिर के नेतृत्व में किया गया। मोहम्मद शाकिर ने कहा मनीपुर आज भी जातीय हिंसा की आग में जल रहा है। बहुसंख्यक मैतेई समाज के लोगों ने सरकार से मांग रखी थी की मैतेई समाज को भी शेड्यूल ट्राइब ( एस . टी ) का दर्जा दिया जाए। मन इधर आदिवासी कुकी समाज ने मैतेई समाज के इस मांग का विरोध किया। आदिवासी कुकी समाज का तर्क है कि यदि मैतेई समाज को अनुसूचित जनजाति में शामिल किया जाएगा तो कुकी समाज के विशेषाधिकार का हनन होगा। मैतेई समाज के लोग पहाड़ों पर कानूनी रूप से आकर बसने लगेगा। जिससे हमारे अधिकारों का हनन होगा। जातीय उन्माद ने पिछले 3 महीनों से हिंसा और तनाव का वातावरण बना दिया है। मैतेई समाज के एक भीड़ ने कुकी आदिवासी महिलाओं को नंगे घुमाने का चित्र जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। पूरे देश में इस घटना का तीव्र प्रतिरोध जताया गया। सभी विपक्षी पार्टियों ने एक स्वर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मणिपुर राज्य के सरकार से इस हिंसा को रोकने में विफल पाया। इसी संदर्भ में पश्चिम बर्दवान जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग आसनसोल के सिटी बस स्टैंड में एक सभा कर इस घटना के विरोध में अपने विचार रखें। सभी वक्ताओं ने एक स्वर से केंद्र एवं मणिपुर सरकार की निर्णय न लेने की स्थिति की कड़ी आलोचना की। अल्पसंख्यक विभाग के कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि केंद्र कि बीजेपी सरकार ने जानबूझ कर मणिपुर राज्य को हिंसा के हवाले कर दिया। इस अवसर पर आसनसोल शहर में बीजेपी कार्यालय के सामने नरेंद्र मोदी का पुतला जला कर विरोध प्रदर्शन किया गया । उपस्थित थे पश्चिम बर्दवान जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष मोहम्मद शाकिर, पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव प्रसनजीत पोई तुंडी़, आसनसोल साउथ ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष शाह आलम, हीरापुर ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष प्रेम नारायण सिंह, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अनिल धर, विश्वनाथ यादव ,सदस्य ,पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी ,अधिवक्ता इजाज तनवीर, महिला कांग्रेस की कमलजीत कौर और मजहबी खातून, अल्पसंख्यक कांग्रेस के पश्चिम बर्दवान जिला से मोहम्मद इम्तियाज आलम ,मोहम्मद सिराजुल, मनीष बरनवाल कुल्टी सेवादल, आई एन डी यू सी नेता काजल दत्त, मोहम्मद मिनाज ,कंचन दे ,गुड्डू बर्मन ,मोहम्मद शाहिद ,मोहम्मद अशफाक आलम ,शाहिद बबलू ,राजद नेता नंद बिहारी यादव उपस्थित थे। पश्चिम बर्दवान जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के आज के विरोध प्रदर्शन की सभा में सलाउद्दीन अंसारी सभापति थे। मंच का संचालन सोमनाथ चटर्जी ने किया।