बर्नवाल महिला समिति के रक्तदान शिविर में 42 ने किया रक्तदान
आसनसोल । आसनसोल गौर मंडल रोड गौशाला के निकट शिव मंदिर के पास बर्नवाल रिलीफ सोसायटी भवन में बर्णवाल महिला समिति तथा बर्नवाल रिलीफ सोसायटी भवन के सदस्य की ओर से और बर्नपुर वोलेंट्री ब्लड डोनर्स के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। वहीं बुजुर्गो को सम्मानित किया गया। इस संदर्भ में बर्नवाल महिला समिति की अध्यक्ष शीला बर्नवाल ने कहा कि संगठन की तरफ से इससे पहले भी रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाता था । इस वर्ष से फिर से इसकी शुरुआत की गई है। उन्होंने कहा कि इस रक्तदान शिविर में 42 महिला और पुरुषों ने रक्तदान किया। वहीं शिल्पांचल में रक्तदान आंदोलन के प्रणेता प्रवीर धर को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। मौके पर प्रवीर धर ने कहा कि बर्नपुर वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के सहयोग से आज इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है उन्होंने महिलाओं द्वारा इस रक्तदान शिविर के आयोजन और महिलाओं द्वारा आगे आकर रक्तदान करने को सराहनीय करार दिया तथा इसके लिए बर्नवाल महिला समिति की भुरि भुरि प्रशंसा की। वहीं बर्नवाल रिलीफ सोसायटी भवन से जुड़े दयानंद प्रसाद ने कहा कि बर्नवाल महिला समिति और वर्णवाल रिलीफ सोसायटी भवन के सदस्यों के संयुक्त प्रयास से इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 42 यूनिट रक्त संग्रह का किया गया है। उन्होंने कहा कि यह संगठन हमेशा सामाजिक कार्य करता रहता है। लेकिन इन दिनों जिस तरह से आसनसोल ब्लड बैंक में रक्त की कमी देखी जा रही है। उसे देखते हुए इस रक्तदान शिविर के आयोजन का फैसला लिया गया। उन्होंने इसके लिए आसनसोल जिला अस्पताल के ब्लड बैंक के अधिकारियों और खासकर प्रवीर धर को धन्यवाद दिया। इस मौके पर यहां शीला वर्णवाल, दयानंद प्रसाद, परमानंद बर्नवाल, बबीता बर्नवाल, गीता बर्नवाल सहित दोनों संगठनों के अन्य सदस्य उपस्थित थे।