प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर अंडाल मोड़ पर भाजपा नेताओं ने लोगों को पिलाई चाय
आसनसोल । देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर देश के विभिन्न प्रांतों में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कई कार्यक्रम किए। भाजपा ने आगामी एक सप्ताह तक सेवा सप्ताह के रुप में मनाने का फैसला किया है। इसी क्रम में शनिवार को अंडाल मोड़ पर भाजपा जिला कन्वेनर शिवराम बर्मन के नेतृत्व में स्थानीय लोगों को चाय पिलाई गई। मौके पर चाय पर चर्चा की गई। विभिन्न विषयों को लेकर पार्टी संगठन को और कैसे मजबूत किया जाए। इसे लेकर गंभीर चर्चा की गई। इस मौके पर छोटन चक्रवर्ती, सभापति सिंह, तापस दास, सुदीप चौधरी, रवि राय, जयंत मिश्रा, प्रसन्न भट्टाचार्य सहित तमाम स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।