चैताली तिवारीआसनसोल नगर निगम पर उर्दू भाषा भाषी विद्यार्थियों को वंचित करने का लगा आरोप लगाया
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष सह भाजपा पार्षद चैताली तिवारी ने शुक्रवार एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट के जरिए उन्होंने आसनसोल नगर निगम पर उर्दू भाषा भाषी विद्यार्थियों को वंचित करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि आसनसोल नगर निगम द्वारा मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जा रहा है। लेकिन हाल ही में कुल्टी में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कुल्टी के उर्दू मिल्लत गर्ल्स हाई स्कूल के विद्यार्थियों को पुरस्कृत नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि यह बड़े दुर्भाग्य की बात है कि उर्दू माध्यम स्कूल की छात्राओं को नगर निगम द्वारा पुरस्कृत नहीं किया गया। चैताली तिवारी ने आरोप लगाया कि आसनसोल नगर निगम का यह रवैया दर्शाता है कि टीएमसी उर्दू भाषियों को सिर्फ वोट बैंक के लिए इस्तेमाल करती है।