एनसीसी 10 बंगाल बटालियन की प्रशिक्षण शिविर दिए जा रहे सैन्य शिक्षा
आसनसोल । आसनसोल के बलबोधन स्कूल परिसर में बीते 12 सितंबर से एनसीसी 10 बंगाल बटालियन की तरफ से 400 कैडेट्स के लिए एक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। दस दिनों तक चलने वाले इस शिविर का समापन 21 सितंबर को होगा। इस शिविर में प्रशिक्षण ले रहे 400 कैडेट्स को एनसीसी 10 बंगाल बटालियन के
प्रशिक्षकों द्वारा पैदल युद्ध विद्या, शस्त्र विद्या, विभिन्न तरह के शस्त्रों को चलाने का प्रशिक्षण, आपदा प्रबंधन जैसी बुनियादी सैन्य प्रशिक्षण दिया गया। इसके साथ ही स्वच्छता और प्राथमिक उपचार की शिक्षा दी गई
जा रही है। शिविर में शामिल में एनसीसी के कैडेट्स बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। इस मौके पर कर्नल अमिताभ राय, लेफ्ट कर्नल आशिष शासमल, लेफ्ट मो. गजालि खान, लेफ्ट अरुण पांडेय सहित जेसीओ और एनसीओ द्वारा इन कैडेट्स को भारतीय सेना मे भर्ती के काबिल बनाने का प्रशिक्षण दिया गया।