अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन ने मनाया ऑनलाइन अंगदान पखवाड़े का समापन समारोह
आसनसोल । 13 अगस्त 2023 विश्व अंगदान दिवस की पूर्व संध्या पर 15 दिवसीय अंगदान जागरूकता अभियान के समापन हेतु राष्ट्रीय स्तर ऑनलाइन वेबिनार आयोजित किया गया, जिसका सफल संचालन कार्यक्रम संयोजिका एवं राष्ट्रीय अंगदान सखी मधु डुमरेवाल ने किया। कार्यक्रम आयोजक सुशीला फरमानिया, राष्ट्रीय प्रकल्प प्रमुख नेत्र, अंग, देह एवं रक्तदान ने अपने उद्बोधन से जूम सभा में उपस्थित सभी का स्वागत किया। पूनम जयपुरिया राष्ट्रीय नेत्रदान सखी द्वारा गणेश वंदना एवं प्रार्थना से कार्यक्रम का शुभांरभ किया गया। मुख्य वक्ता डॉ.अवधेश कुमार यादव, उपनिदेशक डीटीई और स्वेता चक्रवर्ती, ट्रांसप्लांट समन्वयक कोलकाता का संक्षिप्त परिचय, राष्ट्रीय देहदान सखी डॉ. राजकुमारी जैन ने करवाया। तत्पश्चात वक्ताओं द्वारा अंग दान पर जानकारियां तथा सरकारी योजनाओं के विषय में प्रकाश डाला गया। अंगदान आधारित ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता मधु डुमरेवाल द्वारा करवाई गयी। मुख्य अतिथि नीरा बथवाल राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं रूपा अग्रवाल राष्ट्रीय सचिव द्वारा अंगदान पखवाड़े के अंतर्गत किए गए कार्यों पर उद्बोधन और पुरुषोत्तम मास हेतु स्लोगन रचयिता 15 बहनों को अभिनंदन पत्र प्रदान किए। *विषय अंगदान पर आधारित प्रतियोगितायें*- *हथेली पर मेहंदी* के लिए संध्या अग्रवाल राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, *स्वरचित गीत* के लिए उषा किरण टिबडेवाल पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष, *स्पीच* के लिए सुशीला फरमानिया प्रकल्प प्रमुख द्वारा तीनों प्रतियोगिताओं के लिए, प्रथम 5 विजेताओं को 15 सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। सभी सर्वश्रेष्ट प्रविष्टियों को स्क्रीन पर दर्शकों के लिए प्रदर्शित भी किया गया। इन प्रतियोगिताओं को सफल बनाने हेतु ललिता रघुराम, कुमकुम अग्रवाल, अनीता अग्रवाल एवं अंजू मित्तल का पूर्ण सहयोग मिला। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन से रक्तदान सखी रूबी खेमानी द्वारा किया गया। पखवाड़े के अंतर्गत प्रतिदिन डिजिटल पोस्टर द्वारा, सोशल मीडिया के माध्यम से बहनों ने अंगदान जागरूकता का पूरे राष्ट्र मे प्रचार प्रसार किया। अंगदान फॉर्म भी भरवाए गये। प्रकल्प प्रमुख सुशीला फरमानिया ने पखवाड़े के अंतर्गत किए गए कार्यों की सफलता का श्रेय श्री प्रभु के आशीर्वाद एवं सम्मेलन की प्रत्येक सदस्यों तथा परोक्ष एवं अपरोक्ष रूप से कार्य करने वाले प्रत्येक मनुष्य को दिया है। *अंगदान विषय प्रतियोगिता* में विजेताओं के नाम इस प्रकार हैं – *मेहंदी प्रतियोगिता* प्रथम – शशि धानुका, डिब्रुगढ (असाम) द्वितीय – निशा प्रकाश, पूर्णिया (बिहार) तृतीय – सोनल अग्रवाल, बसना (छत्तीसगढ़) चतुर्थ – कल्पना बगड़िया, राउरकेला (ओडिशा) एवं पंचम – मीना सिंघानिया, रुड़की (उत्तराखंड) रही। *स्वरचित गीत प्रतियोगिता* प्रथम – अंबिका हेड़ा, अजमेर (राजस्थान) द्वितीय – दीप्ति चमडिया, सोनारी (असाम) तृतीय – शकुन अग्रवाल, राउरकेला (ओडिशा) चतुर्थ – चंदा प्रहलादका, कोलकाता (पश्चिम बंगाल) एवं पंचम – स्थान पर अनु सिंघल, गोविंदपुर (झारखंड) रही। *भाषण प्रतियोगिता* प्रथम – राजश्री राजेश सोमानी, अकोला (महाराष्ट्र) द्वितीय – रोशनी सेकसेरिया, बेलपहाड (ओडिशा) तृतीय – डॉ रानु गुप्ता, अजमेर (राजस्थान) चतुर्थ – नीरु लखोटिया, विजयवाडा (आंध्र प्रदेश) एवं पंचम – स्थान पर पंखुड़ी अग्रवाल, कोरबा (छत्तीसगढ़) रही। *क्विज प्रतियोगिता* प्रथम – अपर्णा पोद्दार, संबलपुर (ओडिशा) द्वितीय – मंजू अग्रवाल, देवघर (झारखंड) रही। *पुरुषोत्तम मास अंतर्गत अंगदान आधारित स्लोगन रचायिता सम्मानित* – अरुणा अग्रवाल ‘अनुदिता’ रायपुर (छत्तीसगढ) संतोष मोदी ‘तृप्ति’ जोरहाट (आसाम) रीता लोधा ‘रिक्ता’ चाकुलिया (झारखण्ड) मधु रूंगटा ‘भव्या’ मुंगेर (बिहार) मनीषा अग्रवाल ‘प्रज्ञा’ आरा (बिहार ) मंजु बंसल ‘रमा’ बेंगलुरू (कर्नाटक) सविता खण्डेलवाल ‘भानु’ झालरापाटन (राजस्थान ) राधिका सरावगी ‘कृष्णा’ आरा (बिहार) सुचिता रूॅंगटा ‘साई’ बेतिया (बिहार) ललिता अग्रवाल “आशना” संबलपुर (ओड़िशा) पायल अग्रवाल “छनक” मुजफ्फरपुर (बिहार ) ममता अग्रवाल “स्नेह” हरसिद्धि (बिहार) शकुन अग्रवाल “सहज” राउरकेला (ओड़िशा) अंजु मित्तल, बरगढ़ (ओड़िहशा) रोशनी सेकसरिया, बेलपहाड़(ओड़िशा)