ऑल बंगाल टीचर्स एसोसिएशन पश्चिम बर्दवान जिला कमेटी ने किया प्रदर्शन
आसनसोल । ऑल बंगाल टीचर्स एसोसिएशन पश्चिम बर्दवान जिला कमेटी की तरफ से शुक्रवार हाटन रोड मोड़ के पास प्रदर्शन किया गया। ऑल बंगाल टीचर्स एसोसिएशन के जलपाईगुड़ी शाखा के सचिव प्रसनजीत राय तथा ज्योति विकास कर को झूठा आरोप में फंसाया गया है। उनदोनों को बिना किसी शर्त के रिहा करने की मांग किया गया। मौके पर संगठन के जिला सचिव अमीदुति घोष ने कहा कि इस राज्य में जिन पर हमला होता है। पुलिस उन्हीं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करती है जो की बेहद दुर्भाग्य जनक है। इस मौके पर आल बेंगल टीचर्स एसोसिएशन के नेताओं ने अपने भाषण में कहा कि कॉलेज में रेगुलर कोर्स में कोई भर्ती होना नहीं चाहता तो रेगुलर कोर्स में स्थान खाली पड़े रहते हैं। इसलिए कॉलेज को मजबूरी में भर्ती होने की तारीख बढ़ानी पड़ रही है। ऐसा सिर्फ बंगाल में नहीं पूरे देश में यह हो रहा है। इसके लिए उन्होंने शिक्षा नीति को कहीं न कहीं जिम्मेदार ठहराया। इसके साथ ही उन्होंने जादवपुर में छात्र की मौत को लेकर उठ रहे विवाद पर कहा कि जो लोग एक छात्र की मौत पर अपनी सियासी रोटियां सेंकना चाहते हैं। उनको यह जवाब देना होगा कि उसे विश्वविद्यालय में अति वाम राजनीति के नाम पर किन लोगों ने अपनी रोटियां सेंकी थी। मौके पर आसनसोल महकमा सचिव सोमनाथ गुप्ता, अध्यक्ष किंसुक बनर्जी, सदस्य सुरेंद्रनाथ बनर्जी, अनिंदा दास सहित अन्य मौजूद थे।