ऑपरेशन सेवा के तहत आरपीएफ जसीडीह ने बेहोश यात्री को देवघर अस्पताल में इलाज के लिए कराया भर्ती
जसीडीह । शुक्रवार को लगभग 16:50 बजे गोड्डा के वार्ड नंबर 11 सत्संग नगर निवासी यात्री आयुष राज (23 वर्ष) अपनी मां पिताजी के साथ ट्रेन नंबर 13030 के लिए जसीडीह रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 01 पर वेटिंग हॉल के पास इंतजार कर रहा था। वहीं आयुष राज अचानक बेहोश हो गया। आरपीएफ पोस्ट जेएसएमई के ऑन ड्यूटी ऑफिसर एएसआई कमलेश कुमार उर्फ सीटी अनूप कुमार मौके पर पहुंचे और उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए जसीडीह रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 01 के मेडिकल कैंप में ले आए। इसके बाद उसे बेहतर इलाज के लिए एंबुलेंस से उसके माता-पिता के साथ सदर अस्पताल देवघर भेजा गया और डॉ. हाफिज की देखरेख में पुरुष वार्ड बेड नंबर 01 में भर्ती कराया गया।