नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटागोरी के नई रेल कर्मियों को दिया गया फिजिकल प्रशिक्षण
आसनसोल । आसनसोल रेलवे स्टेशन परिसर में शुक्रवार नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटागोरी के नई रेल कर्मियों को फिजिकल प्रशिक्षण दिया गया। आसनसोल स्टेशन में वर्ष 2019 में पूर्व रेलवे की ओर से एनटीपीसी की बहाली हुई थी, जिसमें जो इस रेलवे के परीक्षा में पास हुए थे। उनका प्रथम ट्रेनिंग धनबाद के भूली में कमर्शियल विभाग से संबंधित उन्हें प्रशिक्षण दिया गया था। शुक्रवार आसनसोल रेलवे स्टेशन में कमर्शियल क्लर्क फिजिकल प्रशिक्षण दिया गया। किस प्रकार से पार्सल कार्यालय में समान की बुकिंग कैसी होती है। पार्सल में कितने प्रकार के समान आते है। कौन-कौन समान को कैसे बुकिंग किया जाता है। लोगों को कैसे सामान दिया जाए। इन सभी विषयों के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। उसके बाद रिजर्वेशन काउंटर में कैसे टिकट काटा जाता है। इसके लिए भी प्रशिक्षण दिया गया। रेलवे स्टेशन में टीसी का क्या काम होता है। कैसे यात्रियों की टिकट जांच की जाती है। अगर कोई बिना टिकट यात्रा कर रहा है, तो कैसे उसे फाइन किया जाए। इन सभी के बारे में उन लोगों को फिजिकल ट्रेनिंग दिया गया। रेलवे परीक्षा में पास 60 कर्मियों को प्रशिक्षण में लिया।