बीएमएस ने मनाया पर्यावरण दिवस, बांटे पौधा
बर्नपुर । भारतीय मजदूर संघ 28 अगस्त को पर्यावरण दिवस मनाता है। सन 1730 में राजस्थान के मारवाड़ में खेजड़ली नामक स्थान पर जोधपुर के महाराजा द्वारा हरे पेड़ों को काटने से बचाने के लिए, अमृता देवी बिश्नोई ने अपनी तीन बेटियों आसू , रत्नी और भागू के साथ अपने प्राण त्याग दिए। उसके साथ 363 से अधिक अन्य बिश्नोई , खेजड़ी के पेड़ों को बचाने के लिए अपना बलिदान दिए। इसी लिए भारतीय मजदूर संघ 28 अगस्त को अमृता देवी बलिदान दिवस के रूप में भी मनाता है। आज इस पर्यावरण दिवस के मौके पर बर्नपुर बीएमएस द्वारा अपने कार्यकर्ता को पौधा वितरण किए, साथी में पर्यावरण के बारे में जगरूक किए। इस कार्यक्रम में बर्नपुर बीएमएस के कार्यकारी अध्यक्ष विजय कुमार, महामंत्री संजीत बनर्जी, उपाध्यक्ष अमित सिंह, सह संगठन मंत्री निरोज दस, मंत्री महेश कुमार, कोषाध्यक्ष अशोक सिंह, तापस बाउरी, प्रताप बारिक, बिनोद राय, विजय मोहंती, देबोज्यत घोष, आदि उपस्थित थे।