हमसफर एक्सप्रेस के चक्का में धुआं के साथ आग देखकर यात्रियों में मचा हड़कंप
अंडाल । सियालदह से जम्मू तवी जा रही हमसफर एक्सप्रेस में वारिया स्टेशन के पास पहिए में अचानक धुंआ निकलने लगा। वारिया स्टेशन पार करने के क्रम में आग देखे जाने से यात्रियों में हड़कंप मच गया।फिर से रेलवे के सुरक्षा पर उठने लगा रहे हैं। जनता ने पूछा कितने सुरक्षित है यात्री। बताया जा रहा है कि सियालदह से जम्मू तवी जाने के क्रम में आसनसोल डिवीजन के वारिया स्टेशन पार करते समय हमसफर एक्सप्रेस के पहिए में अचानक आग देखा गया। इसके बाद ट्रेन को अंडाल स्टेशन पर रोक कर उसे बोगी को काट कर हटा दिया गया और यात्रियों को दूसरी बोगी में शिफ्ट कर दिया गया। वहीं ट्रेन में सफर कर रहे हैं एक यात्री ने बताया कि वह हावड़ा से जम्मू जा रहा था। उसने कहा कि ट्रेन में आग की घटना से यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। इसे लेकर 4 घंटे ट्रेन लेट हुई। आसनसोल रेलमंडल के अंडाल स्टेशन के पास ट्रेन को रोका गया। उक्त बागी के सवारी को दूसरे बॉगी में शिफ्ट किया गया । वहीं आसनसोल में इसका एक कोच बदल गया। उसके बाद उसे आगे के लिए रवाना किया गया। रेल सूत्रों के अनुसार हमसफर एक्सप्रेस के 7 नंबर बोगी के चक्का के बैटरी से धुआं निकलते देखा गया। आसनसोल स्टेशन पहुंची वहां ट्रेन में एक नई बागी को जोड़ा गया। बड़ी घटना हो घटने से बच गई।