आसनसोल जसीडीह लोकल ट्रेन से भारी मात्रा में शराब जब्त
आसनसोल । आसनसोल रेल मंडल के आरपीएफ और सीआईबी टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार की रात आसनसोल जसीडीह लोकल ट्रेन में छापामारी कर भारी मात्रा शराब जब्त किया गया। सूत्रों के अनुसार शराब तस्कर ट्रेन में शराब लेकर बिहार जाने की फिराक में थे। आरपीएफ सीआईबी अधिकारी की टीम छापामारी के दौरान ट्रेन की बॉगी के सीट के नीचे एक बड़ा बैग बरामद किया। बैग की तलाशी करने के बाद उसमें भारी मात्रा में शराब बरामद हुआ। पूछे जाने पर किसी ने बैग के बारे में कोई जानकारी नहीं दी। जप्त बैग को आरपीएफ पोस्ट जामताड़ा में जमा किया गया। शराब की कीमत 11520 रुपया बताई गई। आगे की कानूनी कार्रवाई करने के लिए जामताड़ा आवकारी विभाग को जब्त शराब सौंप दिया गया।