रामकृष्ण पुरनानंद विद्यापीठ की तरफ से दुर्गापूजा के उपलक्ष्य बांटे नए वस्त्र
मानकर । कुछ ही दिनों में बंगाल के सबसे बड़ा त्योहार दुर्गापूजा का आयोजन किया जाएगा। इस त्योहार में कोई भी खुशियों से वंचित न रहें इसके लिए सोमवार को मानकर ग्राम के भट्टाचार्या पाड़ा स्थित रामकृष्ण पुरनानंद विद्यापीठ में यहां की प्रिंसिपल सन्यासी वेदात्मा पूरी के नेतृत्व में मानकर ग्राम के लगभग 250 महिला पुरुष और बच्चों के बीच वस्त्र वितरण किया गया। इस मौके पर आसनसोल चेम्बर ऑफ कॉमर्स के सचिव शम्भूनाथ झा को विद्यापीठ द्वारा विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था। अपने वक्तव्य में श्री झा ने संस्था के प्रति अपना आभार प्रकट करते हुए सामाजिक कार्य में उन्हें बुलाने के संस्था को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में स्कूल के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने बढ चढकर हिस्सा लिया। विदित हो कि रामकृष्ण पुरनानंद आश्रम एक ऐतिहासिक स्थान है। शताब्दियों पहले भटाचार्या जमींदार परिवार ने इस आश्रम की नींव रखी थी जिसने आज वटवृक्ष बनकर लोगों को छाया देने का काम कर रहा है।