आसनसोल ब्लड बैंक में रक्त की कमी को दूर करने के लिए सामने आया आमरा कजन क्लब – अमरनाथ चटर्जी
आसनसोल । आसनसोल के गोपाल नगर इलाके में रविवार आमरा कजन क्लब की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी विशेष रूप से उपस्थित हुए। उन्होंने रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। शिविर में कई लोगों ने बढ़चढ़ कर रक्तदान किया। इस मौके पर आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि मौजूदा समय में सरकारी अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्त की कमी देखी जा रही है। ऐसे में क्लब द्वारा इस तरह के रक्तदान शिविर का आयोजन निसंदेह सराहनीय है। उन्होंने आशा जताई कि क्लब के सदस्यों के आंतरिक प्रयासों से आने वाले समय में यह क्लब और बड़े आकार में रक्तदान शिविर लगाएगा।