शिल्पांचल में कबड्डी खेल को फिर से लाने की पहल पुलिस की सराहनीय – तापस बनर्जी
रानीगंज । आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की रानीगंज थाना के पंजाबी मोड फाड़ी की तरफ से कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, यह कबड्डी का आयोजन महिलाओं के लिए किया गया था।शिल्पांचल में प्राय कबड्डी खेल लुप्त हो चुका था। इस खेल को फिर से शिल्पांचल में देखने को मिला और यह प्रयास पुलिस के द्वारा किया गया। इस विषय पर रानीगंज के विधायक सह अड्डा चेयरमैन तापस बनर्जी ने कहा कि कबड्डी का खेल बहुत कम ही देखने को मिलता है। इस इलाके में प्राय देखा जाए तो लुप्त ही हो चुका था। लेकिन आसनसोल दुर्गापुर पुलिस ने इसे फिर से एक बार तरोताजा कर दिया है। खासकर के महिलाओं का यह कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन काफी काबिले तारीफ है। इसे इस कबड्डी प्रतियोगिता के लिए और भी लोगों को प्रेरणा मिलेगी। वहीं इस विषय पर पुलिस अधिकारी की तरफ से कहा गया कि इस तरह के कार्यक्रम आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट करते रहता है। आने वाले दिनों में भी किया जाएगा। आज का यह कार्यक्रम रानीगंज थाना अंतर्गत पंजाबी मोड पुलिस फाड़ी की तरफ से था, इसका मुख्य उद्देश्य आम जनता एवं पुलिस में अच्छे संबंध बनाना है। इसके साथ-साथ स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा।