आसनसोल मरिनार्स की ओर से दिखाया गया ईस्ट बंगाल और मोहन बागान के फाइनल मैच का सीधा प्रसारण
आसनसोल । आसनसोल मरिनार्स की तरफ से आसनसोल के बुधा मैदान में बड़े स्क्रीन पर ईस्ट बंगाल और मोहन बागान के फाइनल मैच का सीधा प्रसारण दिखाया गया। आसनसोल मरिनार्स मोहन बागान फैन क्लब है जो हमेशा मोहन बागान के मैच के दौरान बड़े उत्साह के साथ टीम को समर्थन देती है। ईस्ट बंगाल और मोहन बागान के बीच कोलकाता में खेले जाने वाले फाइनल मैच का सीधा प्रसारण आसनसोल मरिनार्स के द्वारा किया गया। इस मौके पर यहां आसनसोल मरिनार्स के बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित थे। इस संदर्भ में आसनसोल मारिनार्स के सदस्यों ने बताया कि फाइनल मैच देखने के लिए कोलकाता बहुत से लोग नहीं जा सकते है। कुछ लोग जाना भी चाहते हैं तो उन्हें टिकट नहीं मिलता है। उनलोगों के लिए पोलो मैदान में फाइनल मैच का सीधा प्रसारण बड़ा स्क्रीन पर दिखाया गया। मोहन बागान के समर्थकों ने उत्साह पूर्वक मैच का आनंद उठाया। वहीं फाइनल मैच मोहन बागान के जितने के बाद समर्थकों ने जमकर खुशियां मनाई एवं आतिशबाजी किया।