बाराबनी में दो इलाके के लोगों के बीच पुराने विवाद को लेकर जमकर मारपीट, दोनों पक्ष के 7 लोग घायल, इलाके में तनाव
बाराबनी । बाराबनी ग्राम पंचायत के कटहलतला बाउरी पाड़ा के लोगों का निमतला बाउरी पाड़ा के लोगों के बीच काफी पहले से ही विवाद चल रहा था। इस विवाद को केंद्र कर शनिवार की शाम दोनों पक्ष के लोगों के बीच विवाद होने से तनाव फैल गया था। इसे लेकर कई बार दोनों पक्षों के बीच झड़प हुई। इसकी जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची बाराबनी थाना पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराकर वापस भेज दिया था। इसके बाद रविवार की सुबह कटहलतला बाउरी पाड़ा के कुछ युवक चाय पीने के लिये निमतला समीप सड़क किनारे दुकान में गये थे। आरोप है कि इसी दौरान वहां मौजूद निमतला बाउरी पाड़ा के लोगों ने इन युवकों की पिटाई कर दी। जिसके बाद दोनों पक्षों के लोग दोबारा आपस में भिड़ गये। इस दौरा दोनों पक्षों के लोगों के बीच जमकर हाथापाई होने के बाद पत्थरबाजी हुई। आरोप है कि इस दौरान कुछ घरों में तोड़फोड़ की गई। वहीं घटना में दोनों पक्षों के 7 लोग घायल हो गये जिनमें कहटलतला बाउरी पाड़ा के 5 घायल शामिल हैं। घायलों को इलाज के लिये स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां प्राथमिक चिकित्सा के घायलों को छोड़ दिया गया। जबकि सर पर गंभीर रूप से चोट लगने के कारण सौरव बाउरी को बेहतर इलाज के लिये आसनसोल जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इधर घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची बाराबनी थाना पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया। इलाके में तनाव को देखते हुए मौके पर पुलिस पिकेट बिठाया गया है।