ब्लैकलिस्ट प्रमोटरों पर सख्त कार्रवाई करने का मुख्यमंत्री ने दिया निर्देश
कोलकाता । राज्य सरकार के समर्थन और भूमि सरलीकरण नीतियों के कारण रियल एस्टेट व्यवसाय को बीते 12 वर्षों में अभूतपूर्व सफलता मिली है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रियल एस्टेट सम्मेलन के मंच से दावा किया कि आने वाले दिनों में यह कारोबार और आगे बढ़ेगा। लेकिन इस क्षेत्र में कई ब्लैकलिस्ट व्यापारी भी हैं। मुख्यमंत्री ने उन्हें चेतावनी दी और राज्य पुलिस को कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे कई कारोबारियों को पहले ही ब्लैकलिस्ट किया जा चुका है। रियल एस्टेट सम्मेलन के मंच पर कारोबारियों, उद्योगपतियों के साथ-साथ राज्य पुलिस के डीजी और कोलकाता पुलिस कमिश्नर भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने उन्हें संबोधित करते हुए कहा, ”कई ब्लैक लिस्टेड प्रमोटर हैं, जो पैसे लेते हैं लेकिन घर नहीं देते हैं। हाल ही में ऐसी कई घटनाएं सामने आ रही है। डीजी और पुलिस कमिश्नर से अनुरोध है कि ऐसी शिकायतों पर सख्त कार्रवाई करें और उन्हें ब्लैकलिस्ट करें।’ साथ ही मुख्यमंत्री ने आवास डीलरों से अनुरोध किया, ”उन लोगों को घर दें जो आर्थिक रूप से पिछड़े हैं और जिनके पास घर नहीं है। यह महंगा नहीं है, इसे थोड़ा सस्ता कर दीजिए, ताकि वे इसे खरीद सकें.” वहीं, मुख्यमंत्री ने क्रेडाई को भी रोजगार सृजन में अग्रणी भूमिका निभाने का निर्देश दिया। उनका साफ संदेश, मेडिकल कॉलेज, टाउनशिप, जो करना है करो। हालाँकि, कितनी नौकरियाँ पैदा की जा सकती हैं, इसकी स्पष्ट रूपरेखा होनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि वर्तमान समय में लघु एवं मध्यम उद्योग ही प्राथमिकता है। इस मौके पर राज्य के शहरी विकास मंत्री सह कोलकाता के मेयर फिरहाद हाकिम, मुख्य सचिव एचके द्विवेदी, हिडको सीईओ देवाशीष सेन, एमएसएमई एवं टेक्सटाइल्स विभाग के प्रधान सचिव राजेश पांडेय, हाउसिंग विभाग के प्रधान सचिव राजेश सिन्हा, क्रेडाई के राष्ट्रीय अध्यक्ष बोमन ईरानी उद्योगपति हर्ष नेवटिया, क्रेडाई बंगाल के अध्यक्ष सिद्धार्थ पंसारी , बर्दवान एवं बीरभूम चैप्टर अध्यक्ष राहुल तोदी समेत क्रेडाई पश्चिम बंगाल एवं राज्य के सभी सिटी चैप्टर्स से पदाधिकारी उपस्थित थे। पश्चिम बर्दवान ( आसनसोल ) के अध्यक्ष सचिन्द्रनाथ राय, क्रेडाई आसनसोल सचिव बिनोद गुप्ता, निखिलेश उपाध्याय, शंकर चटर्जी(रिजू), विश्वरंजन दासगुप्ता, विवेक भुवालका, रफीक मोहम्मद, नंद दुलाल राय उपस्थित थे।